Friday, October 18, 2024
spot_img

आदित्य ठाकरे 15 जून को पहुंचेंगे अयोध्या करेंगे दर्शन पूजन- संजय राउत्

70 / 100

आदित्य ठाकरे 15 जून को पहुंचेंगे अयोध्या करेंगे दर्शन पूजन- संजय राउत्

कश्मीरी पंडित पलायन को मजबूर वीजेपी कह रही है छोटी बात।

कानपुर मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी को माननी पड़ रही है माफी

राज्यसभा में शिवसेना के सभी उम्मीदवार जीतकर आएंगे 10 जून को हो जाएगा फैसला कोई नहीं है नाराज।

बृज भूषण शरण सिंह से हमारी मित्रत्ता नहीं है कोई डील।

JOIN

मनसे प्रमुख राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के मुद्दे को लेकर भले ही अयोध्या आने को लेकर विवादों में फंस गए हो लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं इसी दौरान वह दर्शन पूजन और आरती करेंगे और वापस मुंबई लौट जाएंगे उनकी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे संजय राउत ने उनकी यात्रा पर बात किया बृजभूषण शरण सिंह को अपना दोस्त बताया और भारतीय जनता पार्टी पर एक के बाद एक हमले किए इसी के साथ यह भी दावा कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना अपनी दो सीटे जीतने में कामयाब होगी और 10 जून को सब कुछ सामने आ जाएगा

वही कश्मीर में हो रही घटनाओं पर बोले कश्मीर टेरिस्ट आकर के हिंदू पंडितों को खुलेआम दिनदहाड़े गोलियों से भून रहे हैं और अब तक 5000 कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया है और इसे बीजेपी के लोग इसे छुटपुट घटना बता रहे हैं संजय रावत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहां अगर कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो वह महाराष्ट्र में आकर के रह सकते हैं हम उनकी पूरी हिफाजत करेंगे इस तरह से अब तक 3 महीने में 57 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई जिसमें 17 ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो मुस्लिम है।

15 तारीख को आदित्य ठाकरे सुबह यहां आएंगे दर्शन करेंगे दोपहर 12:00 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे इस्कॉन के मंदिर में दर्शन भी करने जाएंगे सरयू पर शाम को भव्य आरती भी की जाएगी यह हमारा धार्मिक कार्यक्रम है इसमें हमारा कोई राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने का कोई इरादा नहीं है और ना ही हम करेंगे क्योंकि अब मंदिर बन चुका है हमारा हमारा सबका आस्था का विषय है राजनीति खत्म अब सिर्फ समाज के लिए काम करेंगे।

टेररिस्ट आकर के हिंदू पंडितों को खुलेआम दिनदहाड़े गोलियों से भून रहे हैं अब तक 5000 कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया है यह छिटपुट घटना है क्या ऐसे लोग जो भारतीय जनता पार्टी में है ऐसे उनके वक्तव्य हैं ऐसी उनकी समझ है ऐसी बीजेपी समझ है बता दीजिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जो शिवसेना के प्रमुख हैं एक स्टेज है महाराष्ट्र और एक नेता है उद्धव ठाकरे जिन्होंने कल कहा है अगर कश्मीरी पंडित जो वहां से विस्थापित हो रहे हैं अगर वह महाराष्ट्र में आकर के बस ना चाहते हैं तो हम उनकी पूरी हिफाजत करेंगे हम उनको पूरा समर्थन देंगे उनको जो भी मदद चाहिए महाराष्ट्र देने के लिए तैयार है यह बात बीजेपी का कोई नेता कहता तो हमें आनंद हो जाता लेकिन कश्मीर के बारे में सिर्फ राजनीति करना उनके खून में है और खुश है आज तक 3 महीने में 57 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई है और जिसमें 17 ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो मुसलमान है जो राष्ट्र की सुरक्षा के लिए मारे गए हैं उनका बलिदान देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्या चल रहा है भारतीय जनता पार्टी में जो भाषा है।

 वह मसला जो है बहुत ही गंभीर हो चुका है और वह अंतरराष्ट्रीय मसला हो चुका है कल बहुत से देशों ने हमारे यहां के जो हाई कमिश्नर हैं उनको बुला करके उनका नाराजगी जताई है प्रॉफिट पैगंबर के बारे में जो बात बीजेपी के स्पोक्सपर्सन ने कही है उसका समर्थन इस देश में कोई करेगा नहीं और भारतीय जनता पार्टी को उस मामले में देश से और दूसरे देशों से भी माफी मांगी पड़ रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठ चुका है।

महाराष्ट्र में महा विकास आघाडी के चार उम्मीदवार हमने खड़े किए हैं और चार उम्मीदवार जीतकर आएंगे जिसमें दो शिवसेना के हैं कोई निर्दलीय नाराज नहीं है जो विधायक हैं वह नाराज है अगर मैं कहूं कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन वाले जो लोग हैं वह भी नाराज हैं और हम कोर्ट करने वाले हैं आप विश्वास रखेंगे यह बात होती है हर चुनाव में चाहे विधान परिषद हो चाहे राज्यसभा हो इस प्रकार की बातें लोग सामने लाते हैं 10 तारीख को उसका परिणाम आ जाएगा कौन किसके साथ है… सवाल…. समाजवादी पार्टी आपके साथ गठबंधन मै है वह कह रही है कि आपने अल्पसंख्यक के लिए कुछ नहीं किया… जवाब… यह सब सवाल जो है महाराष्ट्र के हैं यहां इसका कोई संबंध नहीं है हम अयोध्या में दर्शन करने के लिए आए हैं आदित्य ठाकरे का दौरा है उस दौरे के बारे में आए हैं हम वहां की राजनीति संभाल लेंगे वहां पूरा नियंत्रण है ठाकरे साहब का वहां पूरा नियंत्रण है हम यहां 12 तारीख को आ रहे हैं 12 तारीख को जो भी सवाल पूछेंगे हम सब का जवाब देंगे।

 आप लोग ज्यादा पहचानते हैं बृजभूषण शरण सिंह को वह किसी के दबाव में आने वाले नेता है क्या उनका अपना एक नेतृत्व है वह नेता जी हैं उनका अपना एक माहौल बनाने का तरीका है देश के कुश्ती संघ संगठन के अध्यक्ष हैं वह पहलवान आदमी है वह किसी के दबाव में आने वाले आदमी नहीं है हम उनको बहुत ही नजदीक से पहचानते हैं हमारी उनकी मित्रता है लेकिन क्या डील हो सकता है वह उत्तर प्रदेश के नेता हैं क्या डील हो सकती है डील की बात आप कैसे कह सकते हैं आप उत्तर प्रदेश से हैं जो बात नेताजी ने उठाई क्या आप उससे सहमत नहीं है तो डील की बात करिए आपको डील की बात नहीं करनी चाहिए आप यहां के भूमि पुत्र हो आप यह सवाल जो है जो सवाल आप हमसे पूछ रहे हैं यह सवाल आपको योगी जी से पूछना चाहिए यह सवाल आपको भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से पूछना चाहिए सबसे ज्यादा विरोध राज ठाकरे जी को किसने किया हमारा तो कोई मकसद ही नहीं है अयोध्या में तो आस्था का मंदिर है हर कोई आ सकता है पूरे विश्व के लोग आते हैं यहां।

https://www.voiceofayodhya.com/

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

https://amzn.to/38AZjdT

अयोध्यालाइव समाचार – YouTube Plz Like, Comment & Subscribe

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति