संत कबीर नगर धनघटा से अयोध्या दर्शन करने परिवार के साथ भीषण सड़क हादसा
अयोध्या। राम नगरी में भीषण सड़क हादसा। संत कबीर नगर धनघटा से अयोध्या दर्शन करने परिवार के साथ आए मां बेटे की दुर्घटना में दर्दनाक मौत। अज्ञात वाहन ने टीवीएस एक्सेल पर सवार मां बेटे को मारी टक्कर, दोनों आए ट्रक के नीचे,लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा। अयोध्या में चल रहा है प्राचीन रामनवमी मेला। अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र में हुआ हादसा। पुलिस मौके पर मौजूद।