Tuesday, September 17, 2024
spot_img

बीएचयू : कुलपति ने किया शिक्षकों का आह्वान, सकारात्मक परिवर्तन के लिए बनें उनके साझीदार

74 / 100

बीएचयू : कुलपति ने किया शिक्षकों का आह्वान, सकारात्मक परिवर्तन के लिए बनें उनके साझीदार

·बीएचयू के शिक्षकों से संवाद के दौरान अपनी योजना व मिशन किया साझा

· विद्यार्थी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमें अपनी संपूर्ण ऊर्जा लगानी होगीः प्रो. जैन

· “महामना के सपने को साकार करने एवं उनकी विरासत को संभालने के लिए हमें खुद को उस काबिल बनाना होगा”

JOIN

बीएचयू (वाराणसी) : हम यहां विद्यार्थियों के लिए हैं तथा विद्यार्थी एवं उनका सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शिक्षकों को अपने पहले संबोधन में कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने यही मंत्र दिया। खचाखच भरे स्वतंत्रता भवन में शिक्षकों के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विकास के लिए अपनी योजना व मिशन साझा करते हुए प्रो. जैन ने आह्वान किया कि विश्वविद्यालय को आगे ले जाने के उनके प्रयासों में शिक्षक उनके साझीदार बनें। उन्होंने कहा कि बीएचयू के संकाय सदस्य विश्वविद्यालय की रीढ़ हैं और उनका ये धर्म है कि वे अपने विद्यार्थियों में आकांक्षाओं तथा क्षमताओं का निर्माण करते हुए ये सुनिश्चित करे कि यहां के विद्यार्थी ऐसे इंसान बन कर विश्वविद्यालय से डिग्री हासिल करें, जो दूसरों के लिए, समाज के लिए तथा राष्ट्र के लिए कुछ करने का इरादा रखते हों। विश्वविद्यालय के 28वें कुलपति के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद ये पहली बार था जब कुलपति जी विश्वविद्यालय के शिक्षकों से एक साथ संवाद कर रहे थे।

कुलपति ने किया शिक्षकों का आह्वान
कुलपति ने किया शिक्षकों का आह्वान

विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी को याद करते हुए प्रो. जैन ने कहा कि हम सिर्फ महामना के जीवन व आदर्शों को याद न करते रहें, बल्कि उनके सपने को साकार करने के लिए जी जान से कार्य करें, जैसा महामना की अपेक्षा थी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलावों की जो भी बातें हम देखते हैं, वे वहीं हैं जिन्हें केन्द्र में रख कर महामना जैसे दूरदर्शी व्यक्तित्व ने 106 वर्ष पूर्व इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। महामना चाहते थे कि बीएचयू अच्छे नागरिक तैयार करे, न कि सिर्फ विषय विशेषज्ञ। उन्होंने कहा कि हम सब ये मंथन करें कि क्या हम महामना की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वास्तव में ईमानदारी के काम कर रहे हैं।

प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उन्नति के लिए तीन बातें अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभावान लोगों का संस्थान से जुड़ना, उन्हें प्रगति व उन्नति के लिए संसाधन उपलब्ध कराना तथा उनके उत्साहवर्धन व प्रोत्साहन के लिए स्वस्थ वातावरण देना। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के बीच पारस्परिक विश्वास व सम्मान को और सशक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय तथा विद्यार्थियों के हित में काम कर रहे शिक्षकों को सहयोग करने के लिए वे सदैव उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे तभी प्रभावी रूप से कार्य कर सकते हैं जब उन्हें विश्वविद्यालय के शिक्षकों का पूर्ण सहयोग व समर्थन मिले।

प्रो. जैन ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यपद्धति को और सरल, सुलभ व प्रभावी बनाने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों की भी चर्चा की, ताकि शिक्षण व शोध का बहुमूल्य समय प्रशासनिक अड़चनों में व्यर्थ न हो। उन्होंने कहा कि छात्रों व शिक्षकों के व्यापक हित के मद्देनज़र नियमों को लचीला तो बनाया जा सकता है, लेकिन ये अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम सभी नियमों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने इंस्टिट्यूशन ऑफ एमिनेंस के अंतर्गत विद्यार्थियों व शिक्षकों के हित में आरंभ की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में और भी नई पहल की जाएंगी।

कुलपति जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की विशेषताओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि चाहे विश्वविद्यालय की विशालता हो, यहां के लोगों की प्रतिभा हो, विषयों की विविधता अथवा पुरा छात्र, ये ख़ासियतें बीएचयू को अपने आप में अनूठा बनाती हैं। उन्होने कहा कि हमारी चुनौतियां देश के अन्य विश्वविद्यालयों के समान हो सकती हैं, लेकिन हमारे जैसी विशेषताएं किसी और विश्वविद्यालय के पास नहीं हैं, इसलिए हम विकास की राह पर आगे बढ़ने के लिए औरों की अपेक्षा अधिक सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि हमे गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित करते हुए आगे बढ़ना होगा और इस दिशा में मेहनत से कार्य कर के हम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के बारे में हर तरह की नकारात्मकता को दूर कर सकते हैं। विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के बीच पारस्परिक विश्वास को और मज़बूत कर हम ये लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।

कुलपति जी ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आह्वान किया कि वे विद्यार्थियों के साथ अधिक वक्त बिताएं तथा उनकी क्षमताओं व नेतृत्व कौशल को विकसित करने पर काम करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए संकायों, पुस्तकालयों व छात्रावासों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं, फिर चाहे वो खाने के बेहतर विकल्पों की उपलब्धता हो, छात्राओं की सुरक्षा हो, महिला छात्रावासों में अध्ययन की सुविधा, खेल कूद की सुविधा हो, या फिर बेहतर व स्वच्छ शौचालय हों।

कुलपति जी ने कहा कि कोई भी शैक्षणिक संस्थान तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक वहां के विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी संतुष्ट न हों। इसलिए उनका प्रयास है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों के लिए बेहतर वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम का संचालन महिला महाविद्यालय की प्रो. पद्मिनी रविन्द्रनाथ ने किया। शिक्षकों से संवाद में समन्वय का कार्य अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. राकेश रमन तथा इतिहास विभाग के डॉ. आशुतोष कुमार ने किया। कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया व प्रो. सुधीर कुमार जैन के जीवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। कुलसचिव प्रो. ए. के. सिंह ने धन्यवाद भाषण प्रेषित किया।

 https://www.ayodhyalive.com/bhu-vice-chancel…-positive-change/

https://www.voiceofayodhya.com/2022/06/vice-chancellor-prof-sudhir-k-jain.html

https://go.fiverr.com/visit/?bta=412348&brand=fiverrcpa

https://amzn.to/38AZjdT

अयोध्यालाइव समाचार – YouTube

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति