Tuesday, September 17, 2024
spot_img

बस्ती मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक का उद्घाटन CDO ने फीता काटकर किया

54 / 100

बस्ती मे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक का उद्घाटन CDO ने फीता काटकर किया

बस्ती : विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाया। वाहन रैली अस्पताल चौराहा से होते हुये रोडवेज तिराहा, दक्षिण दरवाजा होते हुये जिला अस्पताल में आकर समाप्त हुयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दस्तक शपथ भी दिलाया। उन्होंने कहा कि कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है।

दिमागी बुखार जानलेवा भी हो सकता है और शारीरिक और मानसिक विकलांगता भी ला सकता है। इस बीमारी से सबसे ज्यादा 01 से 15 वर्ष के बच्चे प्रभावित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमारे गांव, ब्लाक, जनपद और प्रदेश को  दिमागी बुखार से मुक्त कराने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने शपथ दिलाया कि दिमागी बुखार से लड़ाई में हम हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा परिवार व समुदाय को इससे बचायेंगे।

JOIN

उन्होंने शपथ दिलाया कि सभी लोग शौचालय का प्रयोग करेंगे। व्यक्तिगत के साथ-साथ घर के आस-पास साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे। यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा, तो उसको इलाज के लिये सरकारी अस्पताल ले जाने के लिये प्रेरित करेंगे।

            मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 चन्द्रशेखर ने कहा कि बुखार होने पर तत्काल नजदीक के सी.एच.सी/ पी.एच.सी. पर पहुंचें। प्रतेयक सी.एच.सी/पी.एच.सी.  पर बुखार के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध है। यदि डाक्टर पाते हैं कि वहां पर इलाज सम्भव नहीं है, तो सीधे जिला अस्पताल रेफर करेंगे। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर जितनी जल्दी इलाज मिल जायेगा, मरीज के ठीक होने की सम्भावना बढ़ जायेगी।

            जिला मलेरिया अधिकारी आई.ए. अन्सारी ने बताया कि बुखार के मरीज को परिवहन के लिये 102 एवं 108 एम्बूलेंस को बुलाने के लिये फोन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ए.ई.एस./जे.ई. रोग से प्रभावित अति संवेदनशील गांव सल्टौवा में देयीपार, बनकटी में खोरिया बाजार, भानपुर में खम्हरिया पश्चिम, कुदरहा में गायघाट एवं बानपुर, मरवटिया में डारीडीहा तथा महसों, रुधौली में रौनाकला तथा नगरीय क्षेत्र में पुरानी बस्ती चिन्हित है। यहां पर सभी विभागों द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जायेगा।

कार्यक्रम के दौरान ए.सी.एम.ओ. डा0 फखरेयार हुसेन, डा. सी.के. वर्मा, एस.आई.सी. डा0 आलोक वर्मा, नोडल अरबन डा. ए.के. कुशवाहा, डा. ए.के. गुप्ता, डा. जयसिंह, डा. वी.डी. द्विवेदी, डा. वी.के. वर्मा, डा. राकेश मणि, डी.पी.एम. राकेश पाण्डेय, यूनीसेफ से आलोक राय, डब्ल्यू. एच.ओ. से डा0 स्नेहिल, आपदा प्रबंधन से रंजीत रंजन, ई.ओ. नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, रोटरी क्लब से एल.के. पाण्डेय, डी.पी.आर.ओ. एस.एस. सिंह, डी.पी.एम. राजा शेरसिंह, आशा, आंगनवाड़ी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति