Thursday, September 19, 2024
spot_img

निर्वाचन तैयारियां अंतिम दौर में, प्रेक्षकों ने रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठक कर लिया जायजा

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराने के दिए निर्देश

JOIN

गोण्डा । ज्यों-ज्यों मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, त्यों-त्यों जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। वहीं बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम एसपी व समस्त सातों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
      बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों एवं की गई कार्यवाहियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। एसपी एस0के0 मिश्रा ने पुलिस व्यवस्था तथा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाहियों के बारे में बताया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट व सभी थानाध्यक्ष स्वयं अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण कर लें। यह भी निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित हों। सी-विजिल व अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण भी हर हाल में सुनिश्चित कराया जाय। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु गठित एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी व एकाउंटिंग टीमें चौबीसों घंटे पूरी तरह से सक्रिय रहें तथा निष्पक्ष भाव से कार्यवाही भी की जाय।


प्रेक्षकों ने हिदायत दी कि बिना किसी पक्षपात या दबाव के निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराएं। निर्देश दिए कि सभी फ्लाइगं स्क्वाॅयड व स्टेटिक सर्विलांस टीमों को और अधिक सक्रिय किया जाएं तथा सभी थाना क्षेत्रों में सघन बैरियर चेक पोस्ट लगाकर नाकाबन्दी की जाय तथा चेकिंग टीम से प्रारूप पर सूचना प्राप्त कर उन्हें उपलब्ध कराएं। अन्तर्जनपदीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाय। सोशल मीडिया पर मानीटरिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए मा0 प्रेक्षकों ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी को और अधिक सक्रिय करते हुए निगरानी बढ़ा दी जाय तथा सोशल मीडिया में प्रसारित होने वाली हर घटना, प्रचार, संदेशों, आडियो-वीडियो की मानीटरिंग की जाय।
मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं निर्वाचन आयोग के अनुसार हर हाल में दुरूस्त हों, यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने विधानसभा वार मतदाताओं, ईवीएम, वीवी पैट आदि की उपलब्धता, रेंडमाइजेशन, मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, सर्विस वोटर्स, दिव्यांग मतदाताओं के लिए किए गए प्रबंधों, कोविड नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों, मतदान कार्मिकों की आवश्यकता एवं उसके सापेक्ष तैनाती, मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की स्थिति, मतदान कार्मिकों को गन्तव्य तक ले जाने वा लाने, सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, उपलब्धता, वाहनों का प्रबंध, जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई निरोधात्मक कार्यवाही आदि के बारे में विस्तार से बताय।
बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक शशांक त्रिपाठी, सीआरओ जयनाथ यादव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग आफीसर, मुख्य कोषाधिकारी शीमल चन्द्र वर्मा, एडीआईओ अमरेश कुमार एवं अन्य संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति