संत कबीर नगर । धनघटा के विधायक गणेश चंद चौहान ने आज मानवता की एक मिसाल पेश की है। आज के दौर में लोग एक दूसरे की परेशानियों को देख कर मुंह फेर लेते हैं नेता लोग कुर्सी पाते ही 99 के फेर में में लग जाते हैं लेकिन आज एक बुजुर्ग को अपने गाड़ी में बैठा कर हॉस्पिटल तक पहुंचाएं तथा उसकी हर मदद करने का आश्वासन दिए।
महुली कस्बा निवासी 65 वर्षीय करम हुसैन पुत्र तेजई बुधवार शाम टहलते समय रोड पर गिर कर अचेत हो गए तभी क्षेत्र भ्रमण के दौरान धनघटा के विधायक गणेश चौहान की नजर बुजुर्ग पर पड़ी। विधायक ने तुरंत बुजुर्ग करम हुसैन को अपने गाड़ी से नाथ नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया तथा डॉक्टरों को तुरंत इलाज करने का निर्देश दिया। इलाज के दौरान विधायक ने बुजुर्ग कर्म हुसैन की हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान डॉ राजेश चौधरी अमित कुमार अजय पांडे बुद्धि सागर पांडे रामबचन उपाध्याय संदीप उपाध्याय मनोज चौहान अमित दुबे जिया लाल शर्मा हरि गोविंद सिंह शुभम आदि लोग उपस्थित रहे।