Saturday, September 21, 2024
spot_img

रूदौली बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण संपन्न

अधिवक्ता ही इंक़लाब लाता है : प्रशान्त सिंह अटल

JOIN

रुदौली(अयोध्या)इन्द्रागांधी का मुकदमा मय फीस के वापस करने की हिम्मत पालकी वाला ने की थी जो एक वकील थे।नेल्सन मंडेला ने आजादी की लड़ाई लड़ी थी वह भी वकील थे एक अधिवक्ता ही इंकलाब लाता है।वकील डरने वाली कौम नहीं है।यह बातें बृहस्पतिवार को बार एसोसिएशन रुदौली के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सहअध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने कहीं।
उन्होंने कहा अधिवक्ता के पास कोई और व्यवसाय नहीं है वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी नहीं करता है।अधिवक्ता अपने मोअक़्क़ील की पैरवी ईमानदारी से करता है। अधिवक्ताओं के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सरल करने का कार्य किया है पहले ओरिजिनल मार्कशीट और सर्टिफिकेट मांगा जाता था अब फोटोकापी स्व0 प्रमाणित से काम हो जाता है उन्होंने कहा जिन अधिवक्ताओं के पास सीओपी नहीं है उन्हें 1 मिनट में सीओपी दिलाऊंगा।पूर्व में 60 वर्ष की आयु पर अधिवक्ता की मृत्यु होती थी तो ₹5,00,000 मिलते थे अब आयु बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी गई है।उन्होंने बताया ₹70 करोड़ की धनराशि 1436 अधिवक्ताओं के खाते में दिया गया है।1010 अधिवक्ताओं को दुर्घटना बीमा के लाभ के अंतर्गत श्रद्धा 7 करोड़ 36 लाख 15,562 रु0 दिया गया है।अधिवक्ताओं को पेंशन दिए जाने के मामले पर उन्होंने कहा जब सरकारी नौकरी वालों को पेंशन नहीं मिल पा रही है तो अधिवक्ताओं को पेंशन कैसे मिल सकती है। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ 75 लाख रुपए कोरोना काल में जिले के अधिवक्ताओं को दिया गया उसमें तहसीलें भी शामिल रही है।उन्होंने बार एसोसिएशन रूदौली से कहा चैंबर के लिए प्रस्ताव भेजिए मैं पूरा प्रयास करूंगा।
समारोह को क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव,पूर्व अध्यक्ष राम भोला तिवारी,सर्वदमन पांडे,गयाशंकर कश्यप,शकील अहमद,साहब सरन वर्मा सहित तमाम अधिवक्ताओं ने संबोधित किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां के पुत्र मोहम्मद अहमद और आरिफ ज़ैदी,सपा प्रत्याशी आनंद सेन यादव के पुत्र अंकुर यादव,डॉक्टर एबी सिंह,शिक्षक संघ के अध्यक्ष नीलमणि तिवारी,जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री केके पटेल,सुहावल व मिल्कीपुर के पदाधिकारी अल्हड़ गोंडवी सहित तमाम अधिवक्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।इससे पूर्व एलडर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अली हैदर व महामंत्री सालिकराम यादव को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अली हैदर ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनीराम,कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन,उपाध्यक्ष प्रथम उमेश कुमार,वीरेंद्र कुमार यादव,उपाध्यक्ष द्वितीय नुरुल्लाह व राजेन्द्र कुमार सिंह,संयुक्त मंत्री प्रकाशन अरविंद कुमार वर्मा,गवर्निंग काउंसिल सीनियर हरिश्चंद्र व रामप्रसाद,संतराम रावत व गवर्निंग काउंसिल जूनियर गुंजित कुमार,प्रदीप कुमार यादव प्रथम,विश्राम व प्रदीप कुमार यादव द्वितीय व हसीब उर रहमान को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई समारोह की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनीराम यादव व संचालन अब्दुल हई खान एडवोकेट ने किया।

JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति