Saturday, September 21, 2024
spot_img

मतदाता को जागरूक करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली रैली, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अयोध्या । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नितीश कुमार ने विकास खण्ड पूरा के ग्राम पंचायत मड़ना में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया। विभिन्न कर्मचारियों एवं स्वयं सहायता समूह महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु निकाली गई रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा स्वयं भी गांव में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से पंचायत भवन में स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन किया तथा समस्त ग्राम वासियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, डी0पी0आर0ओ0 सहित बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह महिला व ग्राम के मतदाता व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मड़ना के पंचायत भवन में एकत्रित ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में समस्त मतदाताओं का प्रतिभाग सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। देश की स्वतंत्रता के उपरांत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं महापुरुषों द्वारा लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखने के लिए मतदान के रूप में जाति, धर्म एवं लिंग में बिना भेदभाव किए हुए जो जिम्मेदारी व कर्तव्य प्राप्त हुए हैं उनका सभी मतदाताओं को किसी भी प्रकार के लोभ व दबाव में आए बिना स्वतंत्र होकर प्रयोग करना चाहिए यह सभी मतदाताओं का प्रथम कर्तव्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस महापर्व में यदि हमने मतदान रुपी कर्तव्य का पालन नहीं किया तो बाद में हमें आलोचना का भी अधिकार नहीं है क्योंकि यदि हम इस समय अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते तो किसी की आलोचना भी नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो विकल्प उपस्थित है उनमें से कोई यदि हमें पसंद नहीं है तो निर्वाचन आयोग द्वारा नोटा का विकल्प प्रदान किया गया है अतः सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में महिलाएं आज उच्चतम स्थानध् प्रतिशत प्राप्त कर रही हैं उसी प्रकार मतदान में महिला मतदाता आगे आकर अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और सर्वाधिक महिला मतदाता प्रतिशत के साथ जनपद में गांव का प्रथम स्थान हो। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इस बार जनपद में सर्वाधिक महिला मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र, जनपद में सर्वाधिक कुल मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्र तथा जनपद में विगत चुनाव के कुल मतदान प्रतिशत के सापेक्ष सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि करने वाले मतदान केंद्र पुरस्कृतध्सम्मानित किए जायेंगे।
        उन्होंने बताया कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दृष्टिगत वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी के साथ ही मतदान से 5 दिन पूर्व स्वयं सहायता समूह के सदस्यों, बूथ लेवल अधिकारी व अन्य कर्मचारियों द्वारा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है की मतदाता पर्ची का वितरण किया जाएगा। ऐसे मतदाता जिनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है वे मतदाता पर्ची के साथ आयोग द्वारा जारी द्वारा अन्य फोटो पहचान पत्रोंध् दस्तावेजों के साथ मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी में उपस्थित सभी ग्रामीणों से अपील की कि जो लोग यहां आए हैं वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ ही अपने परिवार व आसपास के अन्य मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें और शत-प्रतिशत लोग मतदान प्रक्रिया में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से आपके साथ है किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल सूचित करें जिस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
      उसके उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मढ़ना के मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को मतदान केंद्र के सभी बूथों की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

JOIN
JOIN

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

For You
- FOLLOW OUR GOOGLE NEWS FEDS -spot_img
डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विश्वविद्यालय अयोध्या , परीक्षा समय सारणी
spot_img

क्या राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से कांग्रेस को फायदा हो सकता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
प्रभु श्रीरामलला सरकार के शुभ श्रृंगार के अलौकिक दर्शन का लाभ उठाएं राम कथा सुखदाई साधों, राम कथा सुखदाई……. दीपोत्सव 2022 श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने फोटो के साथ बताई राम मंदिर निर्माण की स्थिति