Search
Close this search box.

फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार, इन स्टॉक्स में दिखा जबरदस्त उतार-चढ़ाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सोमवार को फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार- India TV Paisa

Photo:PTI सोमवार को फ्लैट बंद हुआ शेयर बाजार

Share Market Closing 11th November, 2024: हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में ये फ्लैट बंद हुआ। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 9.83 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 79,496.15 अंकों पर बंद हुआ तो वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 6.90 अंकों की गिरावट के साथ 24,141.30 अंकों पर बंद हुआ। बताते चलें कि आज शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले थे। बताते चलें कि इससे पहले, शु्क्रवार को स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ था।

लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स की 18 कंपनियों के शेयर

सोमवार को सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए और बाकी की 12 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 की 50 में से 30 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए और 19 कंपनियों के शेयर मुनाफे के साथ हरे निशान में बंद हुए। जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ।

एशियन पेंट्स के शेयर में भयानक गिरावट

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एशियन पेंट्स के शेयर में आज सबसे ज्यादा 8.18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर 1.76 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस के शेयर 1.73 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.65 प्रतिशत, जेएसडब्लू स्टील 1.64 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.32 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.17 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व के शेयर 1.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

इनके अलावा लार्सन एंड टुब्रो, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर भी नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए।

पावरग्रिड के शेयर में तूफानी तेजी

पावरग्रिड के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.22 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुए। एचसीएल टेक के शेयर 1.60 प्रतिशत, इंफोसिस 1.58 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.24 प्रतिशत, टीसीएस 1.21 प्रतिशत, मारुति सुजुकी 0.86 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.78 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.69 प्रतिशत, टाइटन 0.64 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.64 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.54 प्रतिशत और एक्सिस बैंक के शेयर 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।

Latest Business News

Source link

https://www.ayodhyalive.com

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • EarnYatra
https://www.ayodhyalive.com