- अयोध्या – जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा नगर विकास विभाग ने चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक कलेक्ट्रेट में आयोजित की, जिसमें अपर नगर आयुक्त, परियोजना अधिकारी डूडा सहित स्थानीय निकाय के अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु दिए गए आवेदनों की जांच आख्या सात दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, निकाय क्षेत्र के समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने, निकाय क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन स्थल पर घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य तैयारी हेतु निर्देशित किया गया। मूर्ति विसर्जन नदियों में नहीं कराए जाने तथा इसके निकट गड्ढा बनाकर उसमें विसर्जन करने के निर्देश दिए गए, निकाय क्षेत्र के समस्त स्थलों में विशेष रूप से साफ सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया।













