बेटी ने मां की 14वर्षों की तपस्या की पूरी लाई 92 प्रतिशत अंक
सीबीएसई हाइस्कूल बोर्ड परीक्षा का जैसे ही परिणाम घोषित हुआ वैसे ही परीक्षार्थियों के दिल की धड़कन बढ़ गई और नतीजा जब निकला तो कहीं ना कहीं बड़ी प्रसन्नता भी महसूस हुई है वही पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय की छात्रा माही उपाध्याय ने 92% अंक हासिल कर अयोध्या का नाम रोशन किया। माही उपाध्याय ग्रामीण ग्राम लक्ष्मणपुर पोस्ट सिंधोरा हरंटीनगंज तहसील मिल्कीपुर की रहने वाली हैं हालांकि शैक्षणिक जीवन अयोध्या शहर से की हैं पिता रमाकांत उपाध्याय भारतीय सेना में अपनी सेवा दे रहे है मां शीलम गुरुनानक एजुकेशन सोसाइटी में शिक्षिका हैं।
माही ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं और शिक्षकों को दिया है।
माही की माता जी का कहना है कि 14 सालों से मैं किराए का रूम लेकर अपने दो बच्चों को यहां पर पढ़ाई करवा रही है हालांकि मेरा बेटा अमन उपाध्याय भी हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंकों से पास हुआ है लेकिन बेटियां कुछ अच्छा कर सकती हैं यह देखा तो था लेकिन आज जब मेरी बेटी इतने अच्छे नंबर लेकर आई है तो कहीं ना कहीं बड़ी ही प्रसन्नता महसूस हुई है लोगों की लगातार बधाइयां मिल रही है और यह जो भी श्रेय रहा है वह आज मेरे पति के द्वारा भारतीय सेवा में देश की सेवा करते हुए परिवार को देखना और आज ऐसा लग रहा है कि 14वर्षों का वनवास आज कामयाब हुई है
