सोना-चांदी धड़ाम! आज दोनों कीमती धातु झटके में हुई इतनी सस्ती, जानें लेटेस्ट रेट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Gols- India TV Paisa

Photo:FILE सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर घरेलू बाजार पर भी हुआ। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 450 रुपये की गिरावट के साथ 79,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपये टूटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 94,600 रुपये प्रति किलोग्राम था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 450 रुपये घटकर 79,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। शुक्रवार को यह 79,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

सोने की कीमतें कम हो रही

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने की कीमतें कम हो रही हैं, कॉमेक्स में गिरावट है, अभी का भाव शुक्रवार के 2,685 डॉलर के बंद भाव से नीचे है क्योंकि डॉलर इंडेक्स में मजबूती से पीली धातु पर दबाव पड़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी जीत के बाद अमेरिकी बॉन्ड की कीमतों में बढ़ोतरी से सर्राफा में सुधारात्मक रुझान को बढ़ावा मिल रहा है।’’ वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना वायदा 17.80 डॉलर प्रति औंस या 0.66 प्रतिशत गिरकर 2,677 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि, एशियाई बाजार में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.23 प्रतिशत बढ़कर 31.52 डॉलर प्रति औंस हो गया। 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट 

कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 531 रुपये की गिरावट के साथ 76,741 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 531 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,741 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 10,052 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,678.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Latest Business News

Source link

MAHAKUMBH 2025
Ai tool / Ai Website / Digital Griot
https://www.ayodhyalive.com

Leave a Comment

https://www.ayodhyalive.com
What do you like about this page?

0 / 400